डंका न्यूज डेस्क छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों से 114 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। वहीं 66 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। आज कोरोना पीड़ित एक महिला की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1153470 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1138802 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 632 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14036 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले 66 स्वस्थ 123 दिन बाद एक महिला की मौत
