सरायपाली। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि हाट बाजार ताजनगर सरायपाली में एक व्यक्ति एक प्लास्टिक के थैला में अवैध रूप से मादक पदार्थ प्रतिबंधित कफ सिरफ रखा है पुलिस स्टाफ मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया। जहां एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम मकसुद्दीन पिता तफरूद्दीन 45 साल साकिन ताजनगर वार्ड नंबर 07 ताजनगर सरायपाली तथा अपने पास रखे थैला के संबंध में पुछताछ करने पर प्रतिबंधित कफ सिरफ होना बताया.
आरोपी मकसुद्दीन पिता तफरूद्दीन 45 साल साकिन ताजनगर वार्ड नंबर 07 ताजनगर सरायपाली के कब्जे से एक प्लासस्टिक थैला में 22 नग सिरफ बाजार मुल्य 3850 रूपये बरामद किया। आरोपी का कृत्य धारा 21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.