एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। धीमी शुरुआत के बाद कैप्टन विराट कोहली ने 74 रन बनाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन को 1-1 विकेट मिला।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए। कैप्टन विराट कोहली ने 74 रन की बेशकीमती पारी खेली, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन का योगदान दिया। फिलहाल ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे।
एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। धीमी शुरुआत के बाद कैप्टन विराट कोहली ने 74 रन बनाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन को 1-1 विकेट मिला।
विराट के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं दिखा पाया दम
एडिलेड में भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत तो की लेकिन एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में अभी कामयाब नहीं हो सकी और 6 विकेट भी खो दिए। कैप्टन विराट कोहली ने जरूर दम दिखाया और 74 रन बनाए। उन्होंने उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। चेतेश्वर पुजारा ने 43 और रहाणे ने 42 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा 9 और रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे।
विराट कोहली की 23वीं टेस्ट फिफ्टी
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने 123 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी के 61वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया और फिफ्टी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी रही। वह 74 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 180 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए और रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप की।
रन आउट हुए विराट
विराट कोहली इस टेस्ट मैच की पहली पारी में रन आउट हुए। उनके और रहाणे के बीच तालमेल की कमी के चलते पविलियन लौटना पड़ा। विराट ने 74 रन बनाए और रहाणे के साथ 88 रन जोड़े।
फिफ्टी से चूके रहाणे, स्टार्क ने भेजा पविलियन
अजिंक्य रहाणे 42 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने। उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया, 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। पारी के 81वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें स्टार्क ने LBW आउट किया।
#TeamIndia have won the toss and captain @imVkohli declares we are batting first. #AUSvsIND https://t.co/YqTlaMrNpf
— BCCI (@BCCI) 1608175904000
खाता भी नहीं खोल सके पृथ्वी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में युवा ओपनर पृथ्वी साव खाता भी नहीं खोल सके। पिंक बॉल के इस डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी को पेसर मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। स्टार्क ने इस विकेट का खूब जश्न मनाया।
"If he does have a chink in his armour it's the ball which does come back into him… "Quite often leaves a big ga… https://t.co/7XKng6Apw9
— 7Cricket (@7Cricket) 1608180368000
मयंक अग्रवाल को कमिंस ने किया बोल्ड
ओपनर मयंक अग्रवाल को 17 के निजी स्कोर पर पेसर पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। मयंक ने 40 गेंद खेलीं और 2 चौके लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 32 रन जोड़े।
लॉयन की फिरकी में फंस गए पुजारा
चेतेश्वर पुजारा को 43 के निजी स्कोर पर ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने शिकार बनाया, जिन्हें मैदानी अंपायर ने पहले नॉट आउट करार दिया। फिर ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया जो सफल साबित हुआ। पुजारा ने 160 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए।तीसरे विकेट के लिए पुजारा और विराट ने 68 रन की पार्टनरशिप की।
एडिलेड में काफी संख्या में पहुंचे भारतीय फैंस
भारतीय फैंस अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए काफी संख्या में एडिलेड पहुंचे। इससे पहले भी वनडे और टी20 सीरीज के दौरान काफी भारतीय समर्थक स्टेडियम में नजर आए थे।