गोदाम से दवाईयां चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। गोदाम से दवाई की कार्टून चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी रतनदीप सिंह भाटिया निवासी म.न. 60 से-2 बजाज कालोनी थाना न्यू राजेन्द्र नगर ने दिनांक 28.06.2022 के 16.05 बजे प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि आरोपी कुशल सोनी जो आर्शीवाद डिस्ट्रीब्यूटर श्याम नगर नत्थानी काम्पलेक्स तेलीबांधा रायपुर में सिक्युरीटी गार्ड का नौकरी करता है जिसे संस्थान के सुरक्षा के लिए जवाबदारी दी गई थी उसे चाबी सुपुर्द किया गया था। प्रार्थी रतनदीप सिंह भाटिया दिनांक 28.06.2022 को सुबह अपने दुकान करीब 10. 00 बजे आकर दवाईयो का वितरण करने लगा तब पता चला कि सर्दी खासी की दवाई चेस्टन कोल्ड टेबलेट की एक कार्टून एवं जी.फी. 50 ड्राई सीरप 30 एमएल बाला चोरी चला गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान गोडाउन में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फूटेज का अवलोकन करने पर घटना दिनांक 28.06.2022 के सुबह 08.00 से 09.00 बजे के मध्य आरोपी कुशल सोनी पिता राकेश कुमार सोनी द्वारा दो कार्टून को उठाकर चोरी कर बाहर ले जाते दिखाई दे रहा है। आरोपी कुशल सोनी को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ पर चोरी में सहयोग करने वाला अपने साथी राकेश कुमार परमार को सम्मिलत होना बताया एवं चोरी किये गये दवाई को गोडाउन के छत में छिपाकर रखना स्वीकार किये हैं। आरोपी कुशल सोनी एवं राकेश कुमार परमार से चेस्टन कोल्ड टेबलेट की एक कार्टून किमती 37187 रुपये एवं एक कार्टून जी.फी, 50 ड्राई सीरप 30 एमएल वाला किमती 5966 रुपये कुल 43153/रुपये जप्त कर पुलिस कब्जा मे लिया गया है। आरोपी कुशल सोनी एवं राकेश कुमार परमार को आज दिनांक 29.06 2022 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल निरुद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *