भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट, पहला दिन @एडिलेड, मैच में कब-क्या हुआ

ऐडिलेडभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान ने पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट फॉर्मेट के इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए। फिलहाल ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे।

कैप्टन कोहली ने टॉस जीतने के बाद बताया कहा यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और बोर्ड पर रन होना हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह विपक्षी टीम पर दबाव बना पाएंगे।

पहले दिन का खेल खत्म, भारत 233/6
मेहमान टीम ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक गुरुवार को 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए। फिलहाल ऋद्धिमान साहा 9 और रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर क्रीज पर थे।

हनुमा विहारी लौटे, भारत का छठा विकेट
भारतीय टीम को छठा झटका 206 के टीम स्कोर पर लगा, जब हनुमा विहारी (16) को जोश हेजलवुड ने पविलियन की राह दिखा दी। विहारी ने 25 गेंदों पर 2 चौके लगाए।

अजिंक्य रहाणे 42 रन बनाकर आउट भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 42 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने। उन्होंने 92 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके, 1 छक्का लगाया।

रन आउट हुए विराट कोहली
भारत का चौथा विकेट 188 के टीम स्कोर पर गिरा, जब विराट कोहली (74) रन आउट हो गए। विराट ने 180 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए। नए बल्लेबाज- हनुमा विहारी

विराट कोहली की फिफ्टीटीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने 123 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी के 61वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया और फिफ्टी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी है।

टी ब्रेक, भारत 107/3
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी-ब्रेक तक 55 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं। फिलहाल कैप्टन विराट कोहली 39 और अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

पुजारा 43 रन बनाकर आउट
चेतेश्वर पुजारा को 43 के निजी स्कोर पर नाथन लॉयन ने शिकार बनाया, जिन्हें मैदानी अंपायर ने पहले नॉट आउट करार दिया। फिर ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया जो सफल साबित हुआ। पुजारा ने 160 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए। पुजारा और विराट ने 68 रन की पार्टनरशिप की।

भारत के 100 रन पूरे
भारतीय टीम के 100 रन 49.3 ओवर में पूरे हुए, जब पुजारा ने नाथन लियोन के पारी के 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर 2 रन दौड़कर पूरे किए। फिलहाल विराट कोहली 34 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत की फिफ्टी 30 ओवर में पूरीभारतीय टीम के 50 रन 30 ओवर में पूरे हुए, फिलहाल विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

डिनर ब्रेक, भारत 41/2
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डिनर ब्रेक तक 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन बनाए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 17 और कैप्टन विराट कोहली 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

मयंक को कमिंस ने बनाया शिकार
मयंक अग्रवाल (17) को पैट कमिंस ने बोल्ड किया। पारी के 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक बोल्ड हो गए। उन्होंने 40 गेंदो का सामना किया और 2 चौके लगाए। भारत का दूसरा विकेट 32 के स्कोर पर गिरा।

10 ओवर बाद भारत 21/1
भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 21 रन बनाए हैं। फिलहाल मयंक अग्रवाल 10 और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी बोल्ड
पृथ्वी साव को मिशेल स्टार्क ने दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। वह खाता भी नहीं खोल सके और पविलियन लौट गए।

मयंक और पृथ्वी ओपनिंग को उतरेमयंक अग्रवाल और युवा पृथ्वी साव ओपनिंग को उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर पेसर मिशेल स्टार्क कर रहे हैं।

कोहली ने टेस्ट मैच से पहले दो प्रैक्टिस मैचों को भी टीम के लिए फायदेमंद बताया। हालांकि कोहली इन प्रैक्टिस मैचों में नहीं खेले थे लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि इससे तैयारी में काफी मदद मिली। कोहली ने कहा कि वह टीम को लेकर काफी आश्वस्त थे इसलिए एक दिन पहले ही टीम की घोषणा कर दी। कोहली ने माना की शाम का सेशन अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसके लिए कुछ बदलाव करने होंगे।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI
जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *