लूट की कोशिश करने के आरोप में 1 नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार


रायपुर। थाना सिटी कोतवाली में नावेद सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज की थी। नावेद सिद्दीकी एबीस एक्सपोर्ट इंडिया में कैशियर है और अपने घर में स्थित ऑफिस से अन्य ब्रांचों की रकम का कलेक्शन करता है। प्रार्थी लगभग 12 बजे रकम गिनती कर रहा था, इसी दौरान 2 लड़के पहुंचे। लड़कों ने नोटों के बंडल जैसा पैकेट दिया। प्रार्थी उनसे पूछने लगा कि किस ब्रांच की रकम है। तभी लड़कों ने आंख पर स्प्रे मारा और लूट की कोशिश की। लेकिन चश्मा पहने होने के कारण प्रार्थी की आंखों पर स्प्रे का कोई असर नहीं हुआ। प्रार्थी ने शोर मचाया और लड़के भाग खड़े हुए। उन्होंने हड़बड़ी में अपनी दुपहिया मौके पर छोड़ दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई।
पुलिस ने मौके पर मिली दुपहिया वाहन की पड़ताल, पूूूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाल 1 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

मुख्य आरोपी कंपनी की ब्रांच मैनेजर

साहेब सिद्दीकी निवासी आजाद चौक थाना कंपनी की टिकरापारा संतोषी नगर में स्थित ब्रांच का मैनेजर है और घटना का मुख्य आरोपी है। साहेब सिद्दीकी ने लूट की योजना बनाकर नाबालिग सहित अन्य को शामिल किया था।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मो. साहेब सिद्दीकी पिता कैमास सिद्दीकी उम्र 23 साल निवासी आश्रम चौक थाना आजाद चौक रायपुर
  2. मो. नदीम पिता मो. शफीक उम्र 23 साल निवासी शहीद हमीद नगर थाना कोतवाली रायपुर
  3. सैफ वारसी पिता फईम वारसी उम्र 18 साल निवासी चांदनी चैक थाना कोतवाली रायपुर
  4. मो. रिजवान पिता मो. रफीक उम्र 29 साल निवासी संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *