भिलाई। बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में देश प्रदेश की विभिन्न कंपनियां युवाओं का चयन कर रोजगार देंगी। प्रदेश में ऐसा पहली मर्तबा हो रहा कि विधायक ने युवाओं के रोजगार के लिए रोजगार मेला आयोजित करने पहल की है। विधायक ने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक को पत्र लिखा था, जिसके परिणामस्वरूप रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के द्वारा 8 जुलाई 2022 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावरहाउस में सुबह 11 बजे रोजगार मेला लगेगा। जहां विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 237 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
