रायपुर। अपने विधानसभा के लोगों तक पहुंंचकर उनकी सभी छोटी बड़ी समस्याओं के निस्तारण को प्रयासरत विधायक विकास उपाध्याय अपने कार्यक्रम सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा के दौरान आज बारिश में शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 के अन्तर्गत मारुति लाइफ स्टाइल के सामने , जनहित चौक, कबीर चौक , ब्राह्मण पारा, और ढीमर पारा क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की।
साथ ही मारुति लाइफ स्टायल के सामने की अव्यवस्थित नाली में हर बारिश मे जलभराव होता था जिस से रहवासियों को परेशानी होती थी, रहवासियों की परेशानी को देखते हुए विधायक द्वारा उस नाली का पुनः निर्माण कराया जा रहा है, जिसका आज विधायक महोदय ने जायज़ा लेकर जनता को इस परेशानी से जल्द ही निजात मिले इसके लिए निगम के अधिकारियो को निर्देशित किया।
पश्चिम विधानसभा के युवा विधायक विधायक विकास उपाध्याय सर्वप्रथम जनसेवा को महत्व देते हैं। आमजन की हर छोटी बड़ी समस्याओं व सुझाव को सुनकर उसका निराकरण करते हैं। जिसका उदाहरण है कि बारिश मे भीगते हुए सोनिया गाँधी जनसंपर्क यात्रा के तहत अपने क्षेत्र के आम जन से स्वयं मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। बारिश के मौसम मे कई जगह जलभराव व बिजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है, निगम के अधिकारियों को ऐसी स्थिति से निपटने सुझाव निर्देशित कर जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठाना पड़े इसके लगातार प्रयासरत है.
सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के तहत विधायक विकास उपाध्याय अपने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों का दौरा कर सभी वार्डों के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच कर उनकी हर छोटी बड़ी समस्याओ का निदान त्वरित करा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने भी समस्याओं का निस्तार होने पर अपने संवेदनशील विधायक का आभार जताया।