दुनिया की मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने हर साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटिज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार 52वें स्थान पर हैं। अक्षय कुमार ने इस साल लगभग 48.5 मिलियन डॉलर यानी 356 करोड़ रुपये की कमाई की है। लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका की स्टार काइली जेनर हैं।
कोरोना महामारी के चलते साल 2020 में पूरी दुनिया में सिनेमा पर बहुत ज्यादा असर पड़ा। शूटिंग बंद हो गई और सिनेमाघरों पर ताला लग गया। इस कारण से अक्षय कुमार की एक फिल्म ‘लक्ष्मी’ ओटोटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। वहीं, उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ इस साल रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण रिलीज नहीं हो पाई।
अक्षय कुमार की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। इसमें ‘बेल बॉटम’, ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षाबंधन’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्में हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार ने इस दिवाली पर एक और फिल्म ‘रामसेतु’ का ऐलान किया था।