डंका न्यूज डेस्क। छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों से 258 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई. वहीं 163 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. आज तीन मौत भी हुई है. रायपुर में 1 मौत , कांकेर में एक मौत , जांगग़ीर में एक मौत आज कुल 3 मौत हुई है ।सबसे ज़्यादा मरीज़ आज दुर्ग और रायपुर में मिलें है । दुर्ग में 45 , रायपुर में 40 मरीज़छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1156049 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1140551 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1455 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14043 मौतें हो चुकी हैं
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 258 नए मामले 163 मरीज स्वस्थ 3 मौत
