यातायात पुलिस महासमुंद, परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त टीम ने किया स्कूल वाहनों की जांच एवं चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन यातायात एवं जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव, सउनि नागेन्द्र दुबे, बी0आर0 कश्यप परिवहन विभाग सहित यातायात पुलिस बल एवं परिवहन विभाग के स्टाफ द्वारा स्कूली वाहनों का परीक्षण एवं सम्पूर्ण दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय महासमुंद के डां. प्रतीक ब्राम्हने, डां. अनिल गोरियार, डां. अरविंद खलखो, डॉ. उमेश गोतमारे चिकित्सा अधिकारी, , स्टॉफ नर्स कौशल सिंहा, देविका साहू . अनिमेश गाड़िया द्वारा किया गया।
जिसमें यातायात महासमुंद पुलिस, परिवहन विभाग महासमुंद एवं स्वास्थ्य विभाग महासमुंद की संयुक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 10.07.2022 को जिले के तहसिल महासमुंद अंतर्गत 14 स्कूली वाहनों में महर्षि विद्या मंदिर, चंद्रोदय पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, नवजीवन मिशन स्कूल, शिशु संस्कार एवं अन्य स्कूल बसों की जांच की गई, जिसमें 02 स्कूली बसों में साइड इंडिकेटर व ब्रेक लाइट जलना नहीं पाया गया उन्हें तत्काल चेतावनी देते हुए सुधार कराने के निर्देश दिया गया। एक वाहन का मोटरयान कर अवधि 01.09.2020 से 31.08.2022 तक भुगतान होना नही पाया गया जिसका मोटरयान कर(Tax) रुपए 2758 /- मौके पर जमा कराया गया साथ ही मेडिकल चेक अप, वाहन के मैकेनिकल जांच, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस, फायर स्ट्वीगेशर, फस्ट्रेडबाक्स एवं सभी वाहनों में सेफ्टी फायर एवं फर्स्टएड बाक्स, ईमरजेंसी डोर की आवश्यक रूप से चेकिंग की गई और कई वाहनों में छोटी मोटी खामियांं एवं कागजात की कमी पाई गई है जिसको पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। चालकों एवं परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 01 बस चालक में नेत्र दोष एवं 01 बस चालक में बीपी पाये जाने पर उन्हे जिला चिकित्सालय महासमुंद में ईलाज कराने की समझाईश दी गयी। एवं आये हुए चालकों एवं परिचालकों को यातायात नियमों, रोड सेफ्टी के संबंध में एवं स्कूली बच्चों को कैसे सुरक्षित घर लेकर जाना है उसके बारे में दिशा निर्देश दिया गया।


वाहन जांच के दौरान उप पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन यातायात, जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव, बी0आर0 कश्यप, संजय कुमार साहू, मोहन कुमार कंडरा, लखन लाल पटेल, मेघु राम महोबिया परिवन विभाग, जिला चिकित्सालय से डां. प्रतीक ब्राम्हने, डां. अनिल गोरियार, डां. अरविंद खलखो, डॉ. उमेश गोतमारे चिकित्सा अधिकारी, , स्टॉफ नर्स कौशल सिंहा, देविका साहू . अनिमेश गाड़िया यातायात पुलिस सउनि0 नागेन्द्र, आरक्षक महेंद्र दीवान, योगेश प्रसाद ध्रुव, हेमंत चंद्राकर अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं वाहन के चालक परिचालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *