रायपुर 13 जुलाई 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा आगामी सितम्बर माह में होगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क 500 रूपये के साथ 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। उक्त तिथि में आवेदन करने हेतु 2 दिन शेष है। अतः सितम्बर 2022 की हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी की अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं के साथ-साथ प्रथम बार (सामान्य/क्रेडिट/आर.टी. डी/अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण छात्र) सम्मिलित होने वाले छात्र भी निर्धारित तिथि में कार्यलयीन वेबसाइड www.sos.cg.nic.in से परीक्षा आवेदन फार्म एवं अध्ययन केन्द्र की सूची डाउनलोड कर परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते है।
यदि छात्र-छात्राएं 15 जुलाई के पश्चात् आवेदन करते है तो ऐसे छात्र अप्रैल 2023 की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पात्र होंगे।