रायपुर के सभी स्कूलों में चलाया गया पिंक गश्त अभियान

रायपुर। राजधानी में पुलिस द्वारा 02 दिवसीय ”पिंक-गस्त अभियान” कार्यक्रम का चतुर्थ चरण प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर पिंक गश्त 3 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम, फ़ैमिली काउन्सलिंग टीम के सदस्यों तथा कराटे प्रशिक्षक हर्षा साहू की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थान केपीएस स्कूल, सरोना, आदर्श नर्सिंग, हॉस्टल, तेलीबांधा, सालेम स्कूल, दानी गर्ल्स स्कूल, गनौद हाई स्कूल, नवागाव, शासकीय कन्या शाला, गनौद, कन्या शाला अभनपुर, मानिकचौरी, भरेंगाभाठा, शासकीय कन्या शाला, कोटा, महिला छात्रावास, कोटा, संत कंवर राम शासकीय कन्या उ.मा. शाला, कटोरा तालाब, ऑक्सीजॉन पार्क, कलेक्ट्रेट, परमानंद स्कूल, बालिका गृह, जल विहार कालोनी, अडवानी स्कूल, बिरगांव, अछोली बाजार, हॉलीक्रास स्कूल बैरन बाजार, आरडी तिवारी स्कूल आजाद चौक, डागा गर्ल्स स्कूल/कॉलेज, लक्ष्मीनारायण कन्या शाला, देवपुरी माध्यमिक स्कूल, थोक मार्केट, डूमरतराई, कचना स्कूल, खम्हारडीह, खम्हाडीह, श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्कूल भनपुरी, खमतराई बस्ती बाजार, नूतन स्कूल टिकरापारा, अमलीडीह स्कूल में जाकर महिलाओं एवं छात्र/छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से घटित होने वाले अपराधों जैसे छेड़छाड, घरेलू हिंसा, बलात्कार, अपराधिक हमला, लैंगिक अपराध, सायबर अपराध एवं पाक्सो एक्ट की जानकारी देकर एवं अपराधों से बचने हेतु उपाये बताकर उनके कानूनी प्रावधान एवं अपराध घटित होने पर कानूनी कार्यवाही के तरीके की विस्तृत जानकारी देकर आपतकालीन स्थिति से कैसे निपटा जाए एवं प्रषिक्षित कराटे सदस्यों द्वारा आत्म सुरक्षा के संबंध में जानकारी, व परिवार परामर्ष के काउंसलर द्वारा पारिवारिक वाद-विवाद एवं घरेलु समस्या निदान के आवष्यक सुझाव दिया जाकर, छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी किये गये अभिव्यक्ति एप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ”पिंक गस्त अभियान” के तहत उक्त स्थानों में जाकर महिलाओं एवं छात्र/छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से घटित होने वाले अपराधों जैसे छेड़छाड, घरेलू हिंसा, बलात्कार, अपराधिक हमला, लैंगिक अपराधांे से बचाव के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया है। रायपुर जिले के स्कूूल, कॉलेज, मॉल, गार्डन एवं सार्वजनिक स्थानों पर अभिव्यक्ति एप पॉम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाकर महिलाओं एवं छात्र/छात्राओं के मोबाईल पर अभिव्यक्ति एप डाउनलोड किया जा रहा है। इस एप के प्रचार-प्रसार से महिला, छात्र एवं छात्राओं में आष्वस्त कर, अपराधों से बचने के उपाय बताना एवं कुछ होने पर पुलिस से संपर्क करने अथवा अभिव्यक्ति एप का उपयोग किये जाने प्रेरित किया गया है। इस मुहिम के प्रथम दिवस के अभियान में अब तक लगभग कुल 12957 महिलाओं/बच्चों/छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया है। इस एप के माध्यम से प्राप्त महिला संबंधी शिकायतों का 03 दिवस के भीतर निराकृत कर समस्याओं का निकराकरण किया जा रहा है। पिंक गस्त अभियान” के तहत उक्त स्थानों में जाकर महिलाओं एवं छात्र/छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से घटित होने वाले अपराधों जैसे छेड़छाड, घरेलू हिंसा, बलात्कार, अपराधिक हमला, लैंगिक अपराधों से बचाव के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया है। रायपुर जिले के स्कूूल, कॉलेज, मॉल, गार्डन एवं सार्वजनिक स्थानों पर अभिव्यक्ति एप पॉम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाकर महिलाओं एवं छात्र/छात्राओं के मोबाईल पर अभिव्यक्ति एप डाउनलोड किया जा रहा है। इस एप के प्रचार-प्रसार से महिला, छात्र एवं छात्राओं में आष्वस्त कर, अपराधों से बचने के उपाय बताना एवं कुछ होने पर पुलिस से संपर्क करने अथवा अभिव्यक्ति एप का उपयोग किये जाने प्रेरित किया गया है। इस मुहिम के प्रथम दिवस के अभियान में अब तक लगभग कुल 12957 महिलाओ/बच्चों/छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया है। इस एप के माध्यम से प्राप्त महिला संबंधी शिकायतों का 03 दिवस के भीतर निराकृत कर समस्याओं का निकराकरण किया जा रहा है। विशेष रूप से महिलाओं के लिए महिला रक्षा टीम, पेट्रोलिंग व्हाट्सअप नम्बर 94791-90167 एवं डायल 112 के बारे में भी जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *