डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
जिसके तारतम्य में आज दिनांक 15.07.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 12 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 14,640/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार सटोरियों के नाम
- अरजान खान पिता कमरूद्दीन खान उम्र 19 साल निवासी बब्बू प्लाॅट प्रेम नगर मोवा।
- दीपक बया पिता रामकिशन बया उम्र 42 साल निवासी विजय नगर रायपुर।
- बंटी उर्फ कैलास हिंदुजा पिता नारायण दास हिंदुजा उम्र 37 साल निवासी तेलीबांधा रायपुर।
- दिनेश मरार पिता भूषण मरार उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र. 07 घासीदास चैक अल्पना टाॅकीज के पास सदर बाजार गोबरानवापारा रायपुर।
- प्रवीण यादव पिता आलख राम यादव उम्र 20 साल निवासी खरोरा रायपुर।
- श्याम रतन गंेदर पिता पर्मेश्वर उम्र 25 साल निवासी जोता नेवरा रायपुर।
- धन सिंह धु्रव पिता भगवानी धु्रव उम्र 56 साल निवासी नर्मदा पारा रेल्वे स्टेशन थाना गंज रायपुर।
- आशाराम साहू पिता दशरथ साहू उम्र 40 साल निवासी सतबहिनीया मंदिर के पास चूना भठ्ठी थाना गंज रायपुर ।
- रामू राय पिता स्व. मोहन राय उम्र 42 साल निवासी ठाकुर देव मंदिर के पास जोरा पारा थाना मौदहापारा।
- नागेश प्रताप सिंह पिता अग्रसेन सिंह उम्र 30 साल निवासी लाखे नगर सोनकर पारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
- राकेश कन्नौजे पिता दुर्योधन कन्नौजे उम्र 40 साल निवासी काशीराम नगर सुलभ के पीछे थाना तेलीबांधा रायपुर।
- गोपाल ताण्डी पिता सुन्दर ताण्डी उम्र 30 साल निवासी वीरभद्र नगर कोतवाली