रायपुर। रायपुर पुलिस की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में 15 जुलाई को को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट ने एक शेख इमरान को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ बिक्री की फिराक में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शेख ईमरान निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों ने उसके पास रखें बैग में ESKUF नामक प्रतिबंधित नशीली सिरप 25 शीशी बरामद किया।