रायपुर। स्कूल मे हरेली त्योहार को लेकर स्कूल शिक्षा ने सभी कलेक्टर व डीईओ को पत्र जारी किया है।जारी लेटर मे कहा है कि 28 जुलाई को सभी प्राथमिक स्कूल, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल, आश्रम शालाओं, छात्रावासों में हरेली का त्योहार खास तरीके से मनाया जायेगा। स्कूलों में इस दौरान कार्यक्रम होंगे, गेड़ी प्रतियोगिता होगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति, स्थानीय कला और संगीत मंडलियों की सहायता से विशेष रूप से हरेली का त्योहार आयोजित किया जायेगा।इस दौरान स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता में पहला-दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जायेगा। हरेली का त्योहार इस बार प्रदेश में नये तरीके से मनाया जायेगा। स्कूल में हरेली को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
हरेली के दिन स्कूलों में नहीं रहेगी छुट्टी, स्कूलों में होंगे विविध आयोजन
