रायपुर। दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चिश्तिया नगर, अटल नगर में जलभराव की समस्या को लेकर युवक काँग्रेस नेता मोहम्मद सिद्दीक ने छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल के निर्देश में जोन कमिश्नर से मुलाकात कर वार्ड क्रमांक 60 की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान वार्ड के नागरिक व कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों ने समस्या का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
मो. सिद्दीक ने कहा दक्षिण विधानसभा में विधायक बृजमोहन अग्रवाल पिछले 6 बार से विधायक हैं। भाजपा सरकार में लगातार 15 वर्षों तक दिग्गज मंत्री रहे क्षेत्रीय विधायक ने रायपुर दक्षिण का आज तक विकास नहीं किया है। दक्षिण विधानसभा राजधानी रायपुर का मुख्य क्षेत्र होने के बावजूद उपेक्षित रहा है। विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके बारिश में बदहाल स्थिति में हैं। विधायक इन इलाकों में सड़क तक नही बनवा पाएं है। आज वहां की जनता को बारिश के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।