रायपुर। प्रदेश में लगातार अपराधों के मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है, वहीँ राजधानी में भी आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस परेशान है। वहीँ रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी एक्शन मोड में नजर आ रहे है। एसएसपी अग्रवाल ने पेशी में लाये अपराधियों को सुविधा उपलब्ध कराने के आरोप में चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षकों पर पेशी के दौरान विचाराधीन बंदी अमनदीप सिंह और राकेश तोमर को एक होटल में ले जाकर सुविधा मोहैया कराने का आरोप लगा है।निलंबित आरक्षकों में आरक्षक राकेश सिंह, दुर्विजय पांडे, लक्ष्मीनारायण ठाकुर और किशोर नायक के नाम शामिल है।
