नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में दिल्ली के विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए, जहाँ उन्हें ईडी कार्यालय घेरने जाते वक्त गिरफ्तार भी किया गया।
विकास उपाध्याय ने भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे ईडी, आईटी के दुरूपयोग को लेकर कहा, देश में आज ईडी और आईटी के रडार पर सिर्फ विपक्षी राजनेता हैं। जबकि व्यवसाय से जुड़े कालेधन माफियाओं को केन्द्र सरकार ने खुली छूट दे रखी है। मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचलने सरकारी तंत्र का खुला दुरूपयोग कर विपक्षी नेताओं को भयभीत करना चाह रही है। कालेधन माफिया मोदी राज में धड़ल्ले से अपनी काली कमाई स्वीस बैंक में जमा कर रहे हैं। आज की स्थिति में स्वीस बैंक में 30 हजार 500 करोड़ रूपये जमा हो चुके हैं जो पिछले 14 सालों का रिकॉर्ड है। लेकिन भाजपा और मोदी सरकार काले धन पर बात नहीं करती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय कांग्रेस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में सम्मिलित होने कल से ही दिल्ली पहुँच गए थे और आज सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के पहले ही दिल्ली स्थित 24 अकबर रोड कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित होकर ईडी कार्यालय को घेरे जाने की रणनीति में हिस्सा लिये। जहाँ उन्हें जाते वक्त कुछ ही दूरी पर अन्य नेताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।