रायपुर। राजधानी में धड़ल्ले से सट्टा और नशे का कारोबार चल रहा है। खासकर युवा वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है। नशे के कारण हत्या, चाकूबाजी व चोरी की घटनाएं हो रही है। सत्यमेव जयते फाउंडेशन सट्टा और नशे के कारोबार के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाएगा ।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल, सुरेश बाफना, महेश शर्मा, आशा जोसफ ने कहा सट्टा और नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है। शहर के गली मुहल्लों में खुलेआम इसका कारोबार हो रहा है। नयी पीढ़ी खराब हो रही है और अपराध बढ़ रहा है। समाज के हित में इस पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है। सत्यमेव जयते फाउंडेशन सट्टा और नशे के कारोबार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। जिससे युवाओं व समाज का भविष्य बेहतर बनेगा।
बेखौफ चल रहा सट्टा और नशे का कारोबार
उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि प्रदेश में गांजे की एक पत्ती भी आती है, तो पुलिस जिम्मेदार होगी। मुख्यमंत्री की बात की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। गली मुहल्लों में बिना किसी खौफ के सट्टा और नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। आरोप लगता है कि पुलिस छोटी मोटी कार्यवाही कर केवल खानापूर्ति करती है।