रायपुर । कांग्रेस नेता मो. सिद्दीक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्य में अनियमितता का आरोप लगाकर शिक्षा मंत्री से शिकायत कर शीघ्र उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
मो. सिद्दीक ने कहा राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय देशभर में मिसाल कायम कर रहे हैं। लेकिन कुछ अधिकारियों व प्रचार्यों के रवैये से पालक और छात्र परेशान हो रहे हैं। जिससे सरकार की महात्वाकांक्षी योजना का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पाता है और लेकर लोगों को परेशानी होती है। अधिकारी यह अच्छी तरह समझ लें कि यह कांग्रेस की सरकार है और यहां कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ज्ञापन देने वालों में श्रेयांश शुक्ला, विजय बघेल,लक्ष्य,व शेखर मौजूद थे !!