रायपुर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर हमशिरा ग्रुप द्वारा महिलाओं के हुनर को निखारने और उनका हौसला अफजाई करने के लिए नात कॉम्पिटिशन आयोजित किया जाएगा।
कॉम्पिटिशन की प्रक्रिया
⭕ पहला राउंड तीन मिनट का वीडियो भेजना है व्हाट्सएप में नांत पढ़ते हुए। जिसमें टॉप 30 का चयन होगा।
⭕ दूसरा राउंड चयन समिती के सामने नांत पढ़ना है। जिसमें टॉप 15 चुने जाएगे।
⭕और फाइनल राउंड मंच पर होगा जजों के सामने । जिसमें टॉप 5 निकले जाएंगे।
⭕ 3 मिनट का वीडियो व्हाट्सएप में भेजने की अंतिम तारीख 3 अगस्त है।
⭕ कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली सभी बहनों को तोहफा दिया जाएगा।
फाइनल प्रोग्राम
तारीख- 13 ,अगस्त
दिन- शनिवार
समय- 1:30 बजे से
जगह – महिला मुस्लिम हॉल बंजारी वाले बाबा के सामने मोती बाग के पास रायपुर छत्तीसगढ़
हिस्सा लेने के लिए संपर्क
हज्जन नज़मा परवीन – 9098918266
अर्ज़गुज़ार
शहनाज़ परवीन
जिलाध्यक्ष, हमशीरा ग्रुप ,रायपुर
नूरजहाँ
शहर अध्यक्ष, हमशीरा ग्रुप ,रायपुर
http://amwfoundation.in