दोस्त के बताने पर वहां पहुंची थीं नफीसा
नफीसा अली ने इस बारे में हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ डिजिटल से बात की। उन्होंने बताया, उनके दोस्त बबलू ने इस खूबसूरत जगह की जानकारी दी थी। बताया था कि वहां यंग म्यूजिशंस जमा होते हैं। क्योंकि लकी यहां थे तो सुनकर उन्होंने वहां जाने की इच्छा जताई। नफीसा बताती हैं कि लकी ने बताया कि उन्हें इन म्यूजिशंस का हौसला बढ़ाना अच्छा लगता है।
वीडियो के रिऐक्शन पर हैरान थे लकी
वहां मौजूद म्यूजिशंस की रिक्वेस्ट पर लकी गाना गाने लगे और नफीसा ने फोन निकालकर तुरंत इसे रिकॉर्ड कर लिया था। नफीसा से जब पूछा गया कि क्या लकी अली को इस वायरल वीडियो पर लोगों का रिऐक्शन पता है? इस पर नफीसा ने बताया, हां उन्हें सब पता है। ये सब होने के बाद लकी ने पूछा कि नफीसा ये क्या किया? नफीसा ने उनको बताया कि उन्होंन बस उनका गाना अपलोड कर दिया था उन्हें वायरल होने का कॉन्सेप्ट नहीं पता है।
लकी की पुरानी दोस्त हैं नफीसा
नफीसा ने कहा कि किसी का भी गिटार लेकर इतना बढ़िया लाइव परफॉर्मेंस देना हर कोई नहीं कर सकता। वह तो बस लकी की काबिलियत को सराहना चाहती थीं। नफीसा ने बताया कि वह लकी अली को कई साल से जानती हैं। नफीसा गोवा में लकी से अक्सर मिलती रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी साथ में हैं। नफीसा ने बताया कि वह उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाती हैं तो लकी कहते हैं कि क्या कर रही हो नफीसा, मैं वैरागी हूं।