मिलेंगी 10 मिलियन ऐसी तस्वीरें
मिलिंद सोमन ने इस मामले पर एक न्यूज पोर्टल से बात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, इंस्टाग्राम कोई नेकेड तस्वीर नहीं हटाता क्योंकि लोग परवाह ही नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप #naked सर्च करेंगे तो आपको वहां 10 मिलियन ऐसी तस्वीरें मिल जाएंगी। किसको ये हैशटैग डालकर सर्च करना है, ये उनकी चॉइस है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो दिखेगी ही नहीं।
पैसे लेकर दिए हैं न्यूड पोज
मिलिंद ने कहा, अगर किसी ने नेकेड फटॉग्रफी की है तो वह फिर से करेगा क्योंकि इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले वह इस काम को न्यूज पेपर और मैग्जीन के लिए कॉमर्शली कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनको फॉलो नहीं करना चाहता तो ना करे।
वाइफ के साथ डालते रहते हैं पोस्ट
मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। उनकी वाइफ अंकिता भी उनके साथ इन पोस्ट में दिखती हैं। फैन्स को मिलिंद के सोशल मीडिया पोस्ट काफी पसंद आते हैं।