जॉन अब्राहम आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर जॉन अब्राहम से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। यह किस्सा जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के रिलेशनशिप में आए तूफान से जुड़ा है।
John Abraham Birthday rare and Interesting Facts: आज जॉन अब्राहम अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर बिपाशा बसु से ब्रेकअप एक मजेदार किस्सा सामने आया है।
जॉन अब्राहम आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर जॉन अब्राहम से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। यह किस्सा जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के रिलेशनशिप में आए तूफान से जुड़ा है।
एक ट्वीट ने कर दिया था सब गड़बड़
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु मॉडलिंग के दिनों से एक-दूसरे के करीब थे और उनका यह रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक ट्वीट की वजह से बिपाशा को पता चला कि ऐक्टर की लाइफ में कोई और आ चुकी हैं। इसके बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
‘जिस्म’ से बॉलिवुड में किया था डेब्यू
17 दिसम्बर 1972 को जन्मे जॉन अब्राहम ने साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। साल 2002 से ही जॉन बिपाशा को डेट करने लगे थे और साल 2011 तक दोनों का रिलेशनशिप चला। साल 2014 में जॉन ने प्रिया रुंचाल से शादी की और लॉस ऐंजिलिस में इसे सेलिब्रेट किया।
न्यू ईयर में फैन्स को किया था विश
दरअसल साल 2014 में जॉन अब्राहम ने एक ट्वीट किया था, जिसमें न्यू ईयर में अपने फैन्स को विश करते हुए लिखा, ‘इस साल आपकी लाइफ में प्यार और ढेर सारी खुशियां आएं। लव जॉन और प्रिया अब्राहम।’ कहते हैं कि इसी ट्वीट से बिपाशा को पता चला कि जॉन अब्राहम प्रिया को डेट कर रहे हैं।
जॉन अब्राहम की लाइफ में आई थीं प्रिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के दूसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट दिव्या खोसला कुमार हैं। इसके अलावा जॉन अब्राहम शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में जॉन निगेटिव किरदार में नजर आएंगे।