रितेश देशमुख बॉलिवुड के चहेते ऐक्टर्स में हैं। उन्होंने बॉलिवुड और मराठी सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई है। रितेश की कॉमिक टाइमिग जबरदस्त है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल होते हैं। खासकर उनके वीडियोज। रीतेश का आज (17 दिसंबर) को जन्मदिन है। इस मौके पर यहां है उनके बेस्ट वीडियोज।
Riteish Deshmukh Birthday: बॉलिवुड ऐक्टर रितेश देशमुख का आज बर्थडे है। रितेश सिर्फ फिल्मों में ही नहीं असल जिंदगी में भी सबको खूब हंसाते हैं, यकीन ना हो तो उनके ये वीडियोज देख लीजिए।
रितेश देशमुख बॉलिवुड के चहेते ऐक्टर्स में हैं। उन्होंने बॉलिवुड और मराठी सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई है। रितेश की कॉमिक टाइमिग जबरदस्त है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल होते हैं। खासकर उनके वीडियोज। रीतेश का आज (17 दिसंबर) को जन्मदिन है। इस मौके पर यहां है उनके बेस्ट वीडियोज।
डेब्यू फिल्म में मिली थीं जेनेलिया
रितेश देशमुख ने 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी थीं। रितेश और जेनेलिया ने 10 साल की डेटिंग के बाद एक-दूसरे को जीवनसाथी बना लिया था। उनके 2 प्यारे बेटे भी हैं। हालांकि रितेश एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि जेनेलिया शुरुआत में उनसे बात नहीं करती थीं क्योंकि वह मुख्यमंत्री के बेटे थे।