बस स्टैंड में मारपीट करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलुस

रायपुर। भाठागांव अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में एक बस स्टैंड में मारपीट करने वालो का निकाला जुलुस से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया और उसी इलाके में उनका जुलुस निकाला है। टिकरापारा थाना क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा यात्रियों को परेशान करते हुए उनसे रूपये की मांग की जा रही थी तथा बस स्टैण्ड स्थित दुकान व ठेला संचालित करने वाले लोगों को भी डरा धमकाकर उनका कुछ समान मनमाने रूप से उठाकर ले जाने के साथ ही रूपयों की भी मांग करने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
टिकरापारा पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए असमाजिक तत्वोें के संबंध में पूछताछ कर अशांति फैलाने वाले 1. रमाकांत जगत पिता विदेशी राम उम्र 32 साल निवासी बी.एस.यू.पी काॅलोनी सड्डू थाना पण्डरी 2. हामिद रजा पिता जाहिद रजा उम्र 27 साल निवासी नयापारा थाना गोलबाजार l 3. रौशन सिंह पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 21 साल निवासी बुनियाद नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुरl 4. शेख शहबाज पिता शेख शकील उम्र 21 साल निवासी मोती नगर थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर चारो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई तथा बस स्टैंड में उनका जुलूस भी निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *