​​​​​​​मुख्यमंत्री 14 अगस्त को राजधानी रायपुर के तीन ऐतिहासिक तालाबों के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे भूमिपूजन

रायपुर, 13 अगस्त 2022

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अगस्त को राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक नरैया तालाब, महराजबंध तालाब और खो-खो तालाब में आने वाले गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के साथ राजधानी रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के डी.के.एस. अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए दान स्वरूप 45.50 लाख रूपए की लागत से निर्मित कराए गए आश्रय भवन ‘दाई कोरा’ का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर में अपने निवास कार्यालय में वसुंधरा सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद अपरान्ह 4 बजे शंकर नगर में शासकीय केन्द्रीय ग्रंथालय भवन में अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा केन्द्रीय ग्रंथालय के तृतीय तल पर निर्मित सेमीनार हॉल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4.35 बजे आश्रय भवन ‘दाई कोरा’ का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.55 बजे से रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तीन कार्यों का लोकार्पण तथा चार कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जिन कार्यों को भूमिपूजन करेंगे उनमें तीन तालाबों के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन शामिल है। 
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में संस्कृति विभाग के सहयोग से लोक जागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा एवं श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में सुविख्यात कवि, लेखक, संपादक लीलाधर मंडलोई को 22वां वसुंधरा सम्मान प्रदान करेंगे।
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपरान्ह 4 बजे रायपुर के शंकरनगर में शासकीय केन्द्रीय ग्रंथालय में अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा केन्द्रीय ग्रंथालय के तृतीय तल पर नवनिर्मित सेमीनार हॉल का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 4.55 बजे रायपुर के सिटी कोतवाली परिसर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नवीन भवन का लोकार्पण, 5.10 बजे कालीबाड़ी चौक शाला परिसर में जे. आर. दानी स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण, शाम 5.35 बजे बूढ़ातालाब विवेकानंद सरोवर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम खेल मैदान, 24X7 जल प्रदाय योजना नरैया तालाब में 1 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, महराजबंध तालाब में 3 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा खो-खो तालाब में 1 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। 
ऐतिहासिक नरैया तालाब के लिए 3.75 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा सीवेट ट्रीटमेंट प्लांट  
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तालाबों के संरक्षण, संवर्धन के उद्देश्य से रायपुर शहर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक नरैया तालाब के संरक्षण हेतु 1 एम.एल.डी. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण 3.75 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। योजना में नरैया तालाब के बाजु में बहने वाली नाली जिसमें लगभग 2000 घरों के अपशिष्ट जल का एस.टी.पी. के माध्यम से शोधन कर उपचारित जल का प्रयोग तालाब को भरने एवं रिचार्ज के लिए किया जावेगा। योजना की समयावधि 12 माह है जिसे निर्धारित समय 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। उक्त कार्य पूर्ण होने से रायपुर शहर के ऐतिहासिक नरैया तालाब का संवर्धन एवं आमजनों के लिए शुद्ध जल युक्त तालाब का लाभ मिलेगा। 
रायपुर स्मार्ट सिटी नवीन कार्यालय के नव निर्मित भवन का होगा लोकार्पण 
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सिटी कोतवाली स्मार्ट पुलिस स्टेशन के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय का निर्माण 6.00 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। छः तलों वाला सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण कार्य एवं रात्रिकालिन भवन की सुंदरता में वृद्धि हेतु वाह्य लाइटिंग का कार्य एवं कार्यालयीन उपयोग हेतु फर्निचर भी सम्मिलित है। भवन के चतुर्थ, पंचम एवं छठवें तल का उपयोग रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा कार्यालय के उपयोग हेतु किया जाएगा।
आश्रय भवन ‘दाई कोरा’ का होगा लोकार्पण 
भरत लाल वर्मा एंव गंगोत्री वर्मा द्वारा अपनी पुत्री स्वर्गीय स्मृति गुंजन बघेल एवं पुत्र स्व. राकेश वर्मा की स्मृति में डी.के.एस. अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिये एवं विश्राम हेतु 12 बिस्तरीय ‘दाई कोरा’ नाम से भवन का निर्माण कराया गया है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। यह भवन पूर्णतः सुविधायुक्त है, जिसमें पीने पानी हेतु आर.ओ. फिल्टर युक्त स्वच्छ जल की व्यवस्था है। इसके साथ ही सर्वसुविधायुक्त महिला एवं पुरुष कक्ष का निर्माण किया गया है। जिसमें महिलाओं के लिये 06 बिस्तर एवं पुरुषों के लिये 06 बिस्तर युक्त कक्ष है। जिसमें पृथक से प्रत्येक इकाई में अटैच रूम में नहाने हेतु बाथरूप एवं टायलेट की व्यवस्था है। इसके साथ ही गर्मियों से राहत हेतु कूलर की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही इस भवन के प्रथम तल में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल विभागीय अधिकारियां एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु कक्ष का निर्माण कराया गया है जिसे विभाग को दैनिक उपयोग हेतु दान दिया जा रहा है। इस भवन की कुल लागत 45.50 लाख है जिसका निर्माण स्वयं भरत वर्मा द्वारा अपने व्यय पर निर्माण एजेंसी भारती एसोसियेट, समता कालोनी के माध्यम से कराया गया है जिसकी गुणवत्ता का पर्यवेक्षण भी दान दाता द्वारा स्वयं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *