डंका न्यूज़ डेस्क
रायपुर. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर पूरे छत्तीसगढ़, खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह रायपुर के पुलिस परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सुरक्षा कर्मियों की विभिन्न इकाइयों से सलामी लेंगे.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि समारोह के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे राज्य, विशेष रूप से नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारी ने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और सुरक्षा बलों के र्किमयों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर जिलों के जंगलों में गश्त की जा रही है, जहां नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार करने का आह्वान किया है.
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को बस्तर में सरकारी प्रतिष्ठानों और अंतरराज्यीय सीमाओं पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है. इस बीच, राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने रायपुर सहित सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली है.