रायपुर। थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत होटल हाईवे इन के पास एक व्यक्ति अवैध रूप नशीली दवाई तथा बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित पकड़ा गया। व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम जितेन्द्र उर्फ जीत पात्रा पिता धनीराम पात्रा निवासी विद्यानगर, बैरन बाजार, रायपुर बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे सफेद रंग के कैरी बैग (थैला) की तलाशी लेने पर थैला के अंदर 660 नग एल्प्राजोलम नशीली टेबलेट रखा होना पाया। नशीली टेबलेट रखने के संबंध में जितेन्द्र उर्फ जीत पात्रा से वैध दस्तावेज की मांग किया गया परन्तु उसके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीत पात्रा पिता धनीराम पात्रा उम्र 31 वर्ष साकिन विद्यानगर, बैरन बाजार, थाना कोतवाली रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 660 नग एल्प्राजोलम नशीली टेबलेट जुमला कीमती 1400 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 520/22 धारा 21(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
बड़ी तादाद में नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार
