रायपुर। राजधानी के थाना टिकरापारा पुलिस की रात्रि गश्त टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी, कि गश्त टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत मोती नगर पेट्रोल पम्प पास स्थित इण्डसइण्ड बैंक के ए.टी.एम. बूथ में कोई अज्ञात व्यक्ति प्रवेश कर ए.टी.एम. मशीन को तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की रात्रि गश्त टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि उक्त ए.टी.एम. मशीन में तोड़फोड़ हुआ है तथा इस दौरान वहां कोई भी उपस्थित नहीं था। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की आस-पास पतासाजी करना प्रारंभ किया गया, पतासाजी के दौरान एक व्यक्ति घने झाड़ियों में छिप कर बैठा था, जिसे टीम के सदस्यों द्वारा पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अंशु उर्फ अंशुल दुबे निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। ए.टी.एम. मशीन में तोड़फोड़ के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने पास रखे चाकू से ए.टी.एम. मशीन में तोड़फोड़ कर रकम निकालने का प्रयास करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी अंशु उर्फ अंशुल दुबे को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार बटनदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 497/22 धारा 457, 380, 427, 511 भादवि., 3 लोक सम्पत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना टिकरापारा में धारा 307 भादवि. का मामला पंजीबद्ध है जिसमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है तथा वह 01 माह पूर्व ही जेल से बाहर आया है।
टिकरापारा के ए टी एम मशीन में तोड़फोड़, युवक गिरफ्तार
