रायपुर। राजधानी में एक माॅडल से होटल में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ 376 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक होटल की है। 19 वर्षीय पीडिता युवती पखांजूर की रहने वाली है और रायपुर में रहकर पढ़ाई के साथ साथ माॅडलिंग भी करती है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, 23 अगस्त को उसके एक दोस्त ने उसे फोन करके वीआईपी स्थित एक होटल में बुलाया था। दोस्त के बुलावे पर युवती होटल पहुंची तो वहां पहले से साहिल जैन नाम का युवक भी कमरे में मौजूद था। कुछ देर बाद युवती को सहिल जैन के साथ छोड़कर उसका दोस्त काम का बहना कर वहां से निकल गया।
युवती के अकेले होने का फायदा उठाकर होटल के कमरे में सहिल ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए और फिर मौके से फरार हो गया। खुद के साथ हुये दुष्कर्म की घटना से छुब्द युवती ने तेलीबांधा थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी युवक साहिल जैन की तलाश में जुट गई है।