रायपुर/02 सितंबर 2022 विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनाली शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सानिध्य में बहुत ही जोश व उत्साह के साथ तीज महोत्सव मनाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ममता पुजारी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनाली शर्माजी ने बहुत ही सारगर्भित उदबोधन द्वारा विप्र फाउंडेशन के गठन का महत्व विभिन्न प्रकल्प एवं गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही भगवान परशुराम तीर्थोनयन के लिए सबकी सहभागिता हो इसका संकल्प करवाया ।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान परशुराम जी के कुंड हेतु समता जी एवं नूतन जी द्वारा 11000 की राशि का चेक दिया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनाली शर्मा को अपने बीच पाकर उनके स्नेहिल आत्मीय व्यवहार और मिलनसारिता से सभी महिलाओ में भारी उत्साह देखा गया