अभनपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आ रहा है, जिसकी हत्या के आरोप में मृतका के जेठ को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना सारकी गांव का है, जहाँ एक लता साहू 32 साल की महिला की संदिग्ध मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीँ पति देवनाथ साहू 40 साल के शहर से बाहर जाने पर जेठ देवकुमार 42 साल ने महिला की स्वाभाविक मौत बताकर मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली थी, वहीँ शमशान शमशान ले जाते वक्त सजग मोहल्लेवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसपर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने महिला की शवयात्रा रुकवाई और शव का पंचनामा करवाया, जिसके बाद महिला के शरीर पर गला घोंटने के निशान मिले, जिस पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।