रायपुर। रायपुर नगर निगम के अलग-अलग जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे कमिश्नरों का तबादला कर दिया गया है। शहर के 10 जोन में से 7 जोन के कमिश्नरों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक, जोन नंबर-01 की जिम्मेदारी संभाल रहीं कृष्णा खटीक अब जोन
नंबर-03 की जोन कमिश्नर होंगी। विनय पांडेय को जोन-02 से जोन-07 भेजा गया है। आर. के डोंगरे को जोन नंबर-09 का कमिश्नर बनाया गया है। डोंगरे अब तक जोन नंबर-03 की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसी प्रकार अरुण ध्रुव को जोन-08 से जोन नंबर-04। वहीं नेतराम चंद्राकर को जोन नंबर 6 से 8 भेजा गया है। इसी प्रकार ए.के हलदार जोन-07 से जोन-06 की कमिश्नर बनाए गए हैं।