ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पंकज शर्मा के नेतृत्व में झांकियों का किया गया स्वागत व अभिनंदन


रायपुर। ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पंकज शर्मा के साथ संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने जवाहर बाजार के सामने मंच से झांकियों का स्वागत व अभिनंदन पुष्प वर्षा कर किया। उनके द्वारा सभी झांकी समितियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट किया गया वही बिरगांव और दलदल सिवनी में भी झांकियों का वंदन अभिनंदन सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ बिरगांव के महापौर नंदलाल देवांगन ,माधव साहु,पप्पू बदे,आकाश शर्मा, अशरफ हुसैन, मिलीदं गौतम, जीतु भारती,पवनसाहु, दिनेश देवागानं, तीर्थ साहु, सोना राव,आस मोहम्मद, कमलेश मिश्रा,फिरोज भाई,राजु सिन्हा, मोहन बंजारे,चंपा देवागान, पारस धीवर, क्षत्रपाल धीवर, उबारन बंजारे, राकेश यादव,हनी बग्गा, अरविंद सिंह, रियाज, अशिष दुबे, एवं बड़ी संख्या में पार्षद , युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि 2 वर्षों बाद एक बार फिर गणेश झांकियां देखने को मिली जो सौभाग्य की बात है यह हमारे आस्था व विश्वास का प्रतीक है सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रायपुर शहर में गणेश झांकियां निकलती आई है और हर बार बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेते हैं भगवान के प्रति लोगों की आस्था साफ तौर पर दिखलाई पड़ती है हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होते हैं और भगवान श्री गणेश को विदाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *