शहीद नंदकुमार पटेल कालेज का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल व विधायक सत्यनारायण शर्मा प्रमुख रूप से थे मौजूद



रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिरगांव में नवनिर्मित कालेज भवन का लोकार्पण किया इस मौके पर उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलपति रविवि केसरीलाल वर्मा, गिरीश देवांगन, पंकज शर्मा, महापौर नंद लाल देवांगन, उधो वर्मा, सभापति कृपाराम निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा-भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिरगांव निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा के निरंतर सक्रियता के चलते यह हो पा रहा है। बिरगांव में महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है जिसमें नल जल योजना लगभग पूर्ण होने को है। क्षेत्रीय विधायक ने समतलीकरण एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल बिल्डिंग की मांग की है जो आने वाले समय में जल्द ही पूर्ण की जाएगी। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा है आज जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो रही है, वहीं जल्द ही सरकार आत्मानंद कॉलेज भी शुरू करने वाली है।यह उच्च शिक्षा में भी प्रभावी कदम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी जवाबदारी शिक्षा को लेकर सरकार की है उतनी ही शिक्षकों और पालकों की है। शिक्षकों को सही समय में स्कूल पहुंचना चाहिए ताकि बच्चों को शिक्षा का पूरा लाभ मिल सके।


क्षेत्र की जनता के लिए यह कॉलेज बहुत बड़ी सौगात-सत्यनारायण शर्मा

ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के लिए यह कॉलेज बहुत बड़ी सौगात है। इससे यहां के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी पास में कॉलेज होने के कारण बिरगांव क्षेत्र के बच्चे ज्यादा से ज्यादा हायर एजुकेशन ले पाएंगे। पूर्व में बच्चों को कॉलेज पढ़ने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, रायपुर जाना पढ़ता था। कई छात्र रायपुर नहीं जा पाते थे और उन्हें बीच में ही पढ़ाई स्वामी पढ़ती थी। लेकिन अब कालेज खुलने के बाद यहां के बच्चों को आसानी से अच्छी शिक्षा मिल पाएगी।

शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रही है सरकार – पंकज शर्मा

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग आज पूरी हुई है। अब क्षेत्र के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी बिरगांव में कॉलेज की मांग लंबे समय से थी, जो कांग्रेस के शासनकाल में पूरी हुई है। कॉलेज खुलने के बाद होनहार विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी जिससे क्षेत्र के विद्यार्थी बड़े मुकाम हासिल कर पाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शिक्षा को एक उच्चतर स्तर पर पहुंचाया जा रहा है। चाहे वह स्वामी आत्मानंद स्कूल हो या फिर कॉलेज दिन प्रतिदिन छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर सुधर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *