रायपुर। पिछले कुछ दिनों से धरना स्थल बूढ़ापारा में धरना बंद हैं, प्रशासन ने वहां पुलिस का पहरा लगा दिया है। यातायात जाम व सड़क बंंद रहने से परेशान लोगों ने अपने स्तर पर जहां तक हो सके गुहार लगायी थी। पूर्ववर्ती कलेक्टर ने भी एक आदेश जारी किया था बंद करने का लेकिन कुछ हुआ नहीं। कुछ संगठन अब आगे आकर पहल कर रहे हैं।
धरना स्थल को हटाने का आदेश जारी होने के तीन महीने बाद भी प्रशासन द्वारा धरना स्थल नहीं हटाए जाने से नाराज क्षेत्रीय नागरिक धरना स्थल हटाने की मांग को लेकर धरना देंगे । मध्यम वर्गीय नागरिक संगठन और सत्यमेव जयते फाउंडेशन के द्वारा इस आशय का ज्ञापन मंगलवार को कलेक्टर एवं एसपी को दिया गया ।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के सुरेश बाफना एवं मध्यम वर्गीय नागरिक संगठन के अंकित झाबक ने कहा कि आज कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा धरना स्थल हटाए जाने के संदर्भ में दिए गए आदेश का पालन कराने की मांग की गई ।
बूढ़ापारा धरना स्थल के कारण आए दिन रास्ता बंद कर दिया जाता है जिसकी वजह से पुरानी बस्ती, बूढ़ापारा ,महामाया पारा ,मठपारा, लाखेनगर, सुंदरनगर, टिकरापारा, सदर बाजार ,सत्तीबाजार, कंकाली पारा ,अमीनपारा, सहित इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों नागरिक, रहवासी ,व्यापारी और स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं परेशान हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन धरना स्थल हटाने अपने आदेश का सात दिनों के अंदर पालन नहीं करता है तो हम धरना स्थल हटाने की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा।
बूढ़ापारा स्थित धरना स्थल हटाने कलेक्टर व एसपी को सौंपा गया ज्ञापन
