बच्चों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए चलाया गया हमर बेटी हमर मान

रायपुर। मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के मार्गदर्षन में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने हेतु रायपुर पुलिस द्वारा, को ”हमर बेटी हमर मान” अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम के द्वितीय दिवस में रायपुर पुलिस के महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लगातार रायपुर जिले के स्कूलों में जाकर ”गुड टच, बेड टच” सायबर अपराध, सोषल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, आत्म रक्षा एवं उन पर घटित होने वाले अपराधों के संबंध में बताया गया। बच्चों के लिए निडर वातावरण बनाने बच्चों को अपराधों से बचने के उपाय बताना, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से सम्पर्क करने प्रेरित करना, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताकर बच्चों को जागरूक किया गया।
उक्त मुहिम का संचालन में आज रायपुर के अतंर्गत आने वाले स्कूल लक्ष्मीनारायण स्कूल, दूधाधारी स्कूल, कुसुम बाई तत्यापारा स्कूल, अंजूमन माध्यमिक शाला, शास्त्रीबाजार स्कूल, राष्ट्रीय विद्यालय, शासकीय उ.मा.शाला जोरा, लाभांडी शासकीय स्कूल, सरस्वती शिशुु मंदिर, हॉलीक्रास कांपा स्कूल, एकता विद्यामंदिर, युवराम पब्लिक स्कूल, पं. शखाराम स्कूल, सोनकर स्कूल, कर्मा स्कूल, अटरी पब्लिक स्कूल, जरवाय शासकीय स्कूल, गुरूकुल विद्यामंदिर, ज्ञानप्रकाष स्कूल, रायपुरा कांवेेन्ट स्कूल, प्राथमिक स्कूल मौली, गरणा सिंधी स्कूल, मठपारा स्कूल, हॉली एंजल स्कूल, संत ज्ञानेष्वर स्कूल, कुंवर बाई स्कूल, सत्यानंद स्कूल, रायपुरा स्कूल, शासकीय उ.मा. शाला माना, गणेशराम स्कूल, शासकीय उ.मा. शाला खरोरा, शासकीय उ.मा. शाला दतरेंगा, शासकीय उ.मा. शाला बजरंगदास स्कूल, कुल 62 स्कूलों में जाकर लगभग 10468 छात्राओं को उक्त संबंध में जानकारी दिया जाकर पाम्पलेट, वितरण कर हेल्पलाइन नम्बर 94791-90167, 94791-91099 का प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *