रायपुर। संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में मंडल टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखा जा रहा है। आज दिनांक 01.10.2022 को समय 10.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम रायपुर प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, प्र.आ. व्ही सी बंजारे, आ.संदीप गिरी, आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के साथ मेन गेट टिकट बुकिंग काउंटर रेलवे स्टेशन रायपुर के पास एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश मे घुम रहा था जिसे घेरा बंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर वह घबराने लगा, अपना नाम-दीपक निर्मलकर, पिता-स्व नरेश निर्मलकर, उम्र 27 साल, साकिन- मंगलम भवन के पास बजरंग नगर, थाना-आजाद चौक, जिला-रायपुर (छत्तीसगढ़ ) बताया। आगे कि पूछताछ में बताया की रायपुर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर से एक यात्री का टिकट लेते समय उसके जेब से निकालकर मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया तब उसके कब्जे से एक नग मोबाइल विवो वी 23 ई5जी कीमती 26000/ रुपया, को उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया,उक्त व्यक्ति को पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया जिसके विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 08/2022 धारा 41(1+4) CrPc, 379 IPC का मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया। उक्त निगरानी बदमाश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में स्थानीय पुलिस थाना आजाद चौक रायपुर में 08 अपराधों में और जीआरपी थाना रायपुर में 15 अपराधों में अपराधिक मामलाें में गिरफ्तार हो चुका है।
रेलवे पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार गिरफ्तार
