रायपुर। पं. रामसहाय मिश्रा उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला महोबा बाजार में शनिवार को विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। विकास उपाध्याय ने सरकार की इस महती योजना का लाभ आने वाली पीढ़ियों के भविष्य निर्माण, श्रेष्ठ नागरिक व छत्तीसगढ़िया को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सफल होने के सपने को साकार करने जैसा बताया जिसे हर स्तर पर पूरा करने सरकार प्रतिबद्ध है, शाला प्रवेशोत्सव की बधाई देते हुए स्वयं अपने हाथो से बच्चों को मिष्ठान वितरित किए और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शाला प्रबंधन को सभी तरह के सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
बच्चो द्वारा फैंसी ड्रेस,नृत्य व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया,शाला की प्राचार्य प्रीति सिंह ने विधायक विकास उपाध्याय का आभार प्रकट करते हुए उनके द्वारा गंभीरता, संवेदनशीलता और तत्परता से लिए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार ज्ञापित किया और शाला को संपूर्ण गतिविधियों के साथ आगे और ऊंचा ले जाने का वादा किया।
वार्ड पार्षद प्रकाश जगत की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला मिशन समन्वयक पटले, रवि थामस, संपत सिंह के आतिथ्य सहित समस्त पालक गण,शाला प्रबंधन समिति, शाला स्टाफ की उपस्थिति भी प्रशंसनीय रही।