सटोरियों के विरूद्ध पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, लाखों की सट्टा-पट्टी के साथ 7 गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने कार्य योजना तैयार कर राजधानी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। पुलिस ने सट्टा संचालन करने वाले कुल 07 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 50,760/- रूपये, 03 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार सटोरियों के नाम

1. रईस अली पिता फकीर अली उम्र 30 साल निवासी कचना चंडी नगर

2. पवन कुमार पिात टिके राम उम्र 30 साल निवासी विजयनगर

3. नीलाम्बर सोनी पिता लम्बोदर सोनी उम्र 40 साल निवासी अवंती विहार अमर नगर

4. समीर तिवारी उर्फ चिंटू पिता मुन्ना तिवारी उम्र 37 साल निवासी एनआईटी सर्वेंट क्वार्टर थाना सरस्वती नगर रायपुर

5. विश्राम यादव पिता तनु यादव उम्र 65 साल निवासी कोटा थाना सरस्वती नगर

6. अमन बख्शी पिता राकेश बख्शी उम्र 32 साल निवासी आदिवासी काॅलोनी कुशालपुर रायपुर

7. धनेश कुमार उर्फ राजा सेन पिता स्व. गोकर्ण सेन उम्र 29 साल निवासी गणपति नगर चंगोरा भाटा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *