रायपुर। विजयादशमी के मौके पर दशहरा मैदान, चौबे कॉलोनी रायपुर मे रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें भव्य आतिशबाजी की जा रही थी। तभी अचानक पटाखों के फटने के दौरान कार्यक्रम देखने आये एक परिवार का छोटा सा मासूम बच्चा पटाखों से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में नज़दीकी लाइफ वर्थ हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। मासूम बच्चे के घायल होने की खबर सुनते ही क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय तुरंत हॉस्पिटल पहुंंचे और बच्चे के हालचाल का जायज़ा लिया एवं मौके पर ड्यूटी डॉक्टर को निर्देश दिया कि बच्चे के इलाज में किसी भी तरह से कोई भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
घायल बच्चे का नाम पवन कुमार साहू उम्र 8 वर्ष है। बच्चा रामनगर कोटा रोड दिशा कॉलेज के पास रहता है। बच्चे के पिता का नाम लीलाराम साहू है, जो कि दैनिक रोज़ी पर मिस्त्री का काम करते है।
हॉस्पिटल पहुंंचे विधायक विकास उपाध्याय ने परिवार को दिलासा दिलाया कि बच्चे के इलाज में कोई कमी नहींं होगी। अपने मासूम बच्चे के तुरंत इलाज होने और बच्चे की स्थिति सामान्य होने पर परिवार के सदस्यों ने विधायक विकास उपाध्याय का नम आंंखो से आभार जताया।