अमेरिकी FDA से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दी Moderna की कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी, चीन पर भी तंज

वॉशिंगटन
अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को अडवाइजरी पैनल ने Moderna की को मंजूरी देने की सिफारिश की है। अभी FDA ने इस पर आखिरी फैसला नहीं सुनाया है लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर मंजूरी मिलने का ऐलान कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने ‘चीनी’ वायरस के सबसे बड़े शिकार बने देशों को जल्द वैक्सीन मिलने का आश्वासन भी दिया है।

FDA से वैक्सीन्स ऐंड रिलेटेड बायलॉजिकल प्रॉडक्ट्स अडवाइजरी कमिटी ने 20-0 के मत से Moderna की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि जल्द ही FDA इमर्जेंसी इमें इस्तेमाल की इजाजत दे देगा और अगले हफ्ते से इसे बांटने का काम शुरू किया जा सकेगा। देश में पहले ही Pfizer की वैक्सीन देने का काम शुरू किया जा चुका है। मंजूरी मिलने पर Moderna दूसरी अमेरिकी कंपनी हो जाएगी।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि Moderna की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसे बांटने का काम किया जाएगा। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा- ‘चीनी वायरस का शिकार बने यूरोप और दुनिया के दूसरे देश- खासकर जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और इटली। वैक्सीन रास्ते में है।’

94.1% असरदार
एफडीए की समीक्षा में भी यह पुष्टि हुई है कि 30,000 लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल के दौरान इस वैक्सीन ने 94.1 फीसदी प्रभाव दिखाया। हालांकि इस वैक्सीन के लगने के बाद लोगों में बुखार, सिरदर्द और थकान जैसे साइड इफेक्ट देखने को मिले थे, लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे खतरनाक नहीं माना है।

दी जा रही है Pfizer की वैक्सीन
अमेरिका में सोमवार से फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया है। इसे अमेरिकी इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया जा रहा है। फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज को सबसे पहले अमेरिकी स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही है। बता दें कि कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों के मामले में भी अमेरिका दुनिया में शीर्ष पर काबिज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *