दिनदहाड़े सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र स्थित सराफा दुकान में दिनदहाड़े सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बीते दिन बदमाशों ने सराफा दूकान में घुसकर सोने और चांदी की लूट करने लगे तब सराफा कारोबारी ने विरोध किया और आरोपियों ने उसे गोली मार दी थी। जिससे कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की छानबीन की और चार आरोपियों को पकड़ लिया है।