अयोध्या के नजदीक धन्नीपुर गांव (Dhannipur Masjid) में 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद की डिजाइन को सबके सामने पेश कर दिया गया है। बताया गया है कि मस्जिद में एक समय में 2 हजार लोग नमाज अदा कर सकेंगे। वहीं, पूरी मस्जिद को सोलर लाइट से ही पावर सप्लाई मिलेगी। विश्व में सबसे अलग मॉडर्न डिजाइन की इस मस्जिद का डिजाइन जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट प्रफेसर एसएम अख्तर ने तैयार किया है। यह जानकारी मस्जिद की ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने दी है।
अयोध्या के नजदीक धन्नीपुर गांव में प्रस्तावित मस्जिद निर्माण के लिए डिजाइन तैयार कर सामने रख दिया गया है। इसका डिजाइन पृथ्वी की तरह गोलाकार होगा। यही नहीं, यहां पर अस्पताल भी बनाया जाएगा ताकि जरूरतमंदों का इलाज किया जा सके।
अयोध्या के नजदीक धन्नीपुर गांव (Dhannipur Masjid) में 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद की डिजाइन को सबके सामने पेश कर दिया गया है। बताया गया है कि मस्जिद में एक समय में 2 हजार लोग नमाज अदा कर सकेंगे। वहीं, पूरी मस्जिद को सोलर लाइट से ही पावर सप्लाई मिलेगी। विश्व में सबसे अलग मॉडर्न डिजाइन की इस मस्जिद का डिजाइन जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट प्रफेसर एसएम अख्तर ने तैयार किया है। यह जानकारी मस्जिद की ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने दी है।
मस्जिद का रखा गया है यह नाम
अतहर हुसैन ने बताया कि मस्जिद का नाम धन्नीपुर मस्जिद रखा गया है। इसमें सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल, कल्चरल रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और किचन भी बनेगा। मस्जिद परिसर की डिजाइन आर्किटेक्ट रिलीज होने के बाद इसका नक्शा पास करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। कोशिश की जा रही है कि 26 जनवरी या 15 अगस्त के दिन इसकी नींव रखी जाए।
मस्जिद में इसकी कोई झलक नहीं
अतहर हुसैन ने कहा कि मॉडर्न डिजाइन की इस मस्जिद में बाबरी ढांचे की कोई झलक तक नहीं दिखाई देगी। धन्नीपुर गांव के ग्राम प्रधान राकेश कुमार यादव ने बताया कि यह इलाका बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र बनने जा रहा है। इससे क्षेत्र का विकास होगा।
मस्जिद परिसर में अस्पताल भी ताकि…
आर्किटेक्ट प्रफेसर अख्तर ने कहा, ‘अस्पताल महज कंक्रीट का ढांचा नहीं होगा बल्कि मस्जिद की वास्तुकला के अनुरूप इसे तैयार किया जाएगा। इसमें 300 बेड की स्पेशिएलिटी इकाई होगी, जहां डॉक्टर बीमार लोगों का मुफ्त इलाज करेंगे।’
पढ़ें: साइकल से ‘रामभक्त’ ने की पश्चिम बंगाल टू अयोध्या की यात्रा, रामलला के आगे लगाई यह अर्जी