कुपोषण मुक्ति के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक – मंत्री अनिला भेंड़िया

बालोद। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने कहा कि कुपोषण, हमारे समाज के विकास में बड़ी बाधा है। बच्चे यदि बचपने में कुपोषण की समस्या से ग्रसित हो जाते हैं तो उनका शारीरिक, मानसिक विकास हमेशा के लिए बाधित हो जाता है। हमारे आने वाले सुदृढ़, सक्षम एवं उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए हमारे नौनिहालों को कुपोषण की समस्या से पूरी तरह से निजात दिलाना आवश्यक है। इस कार्य में शतप्रतिशत सफलता के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास ने जिला प्रशासन द्वारा जिले में कुपोषण मुक्ति हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

महिला एवं बाल विकास मंत्री बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सल्हाईटोला में जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् जिला खनिज न्यास निधि से कुपोषित बच्चों को अण्डा वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रप्रभा सुधाकर एवं करिश्मा सलामे, कृषि उपज मण्डी बालोद के उपाध्यक्ष भोलाराम देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष पुनीत सेन सहित जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, पीयूष सोनी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के द्वारा जिला खनिज न्यास निधि से जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 वर्ष से 06 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को सप्ताह में पॉच दिन उबला अण्डा प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *