रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक के नेतृत्व में आज युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश मे ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर श्रीनिवास बी वी का जन्मदिन जिला अस्पताल में मनाया गया । कालीबाड़ी स्थित जिला अस्पताल में फल और बिस्किट वितरण कर युवक कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की भावना के अनुरूप उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास को कोरोना काल में सेवा के माध्यम से पूरे देश में विशेष रूप से जाना गया था ।
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, मुकुंद कागदेलवार, शहर कांंग्रेस प्रवक्ता बंसी कन्नौजे, अल्पसंख्यक महामंत्री जावेद नकवी, सचिव राजिकुल्लाह खान, एनएसयूआई से मुनेश गौतम, विजय बघेल, अफजल जोया, भौतिक गौतम मौजूद थे।
युवा नेता सिद्दीक के नेतृत्व में मनाया गया युवा कांंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का जन्मदिन
