रायपुर। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत राज्य स्तर पर चयनित स्कूल को पुरस्कृत करने के संबंध मे कलेक्टर और जिला मिशन संचालक को राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ने पत्र लिखा है। पत्र के साथ स्वच्छ विद्यालय अवार्ड 2021-22 के तहत राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित शालाओ की सूची भी दी गई है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत राज्य के चयनित 26 शालाओ को राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने 14 नवंबर को राजधानी मे कार्यक्रम आयोजित है।
