रायपुर। अधिवक्ता संतोष मारकंडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति के साथ भेदभाव कर रही है। केबिनेट मंत्रियों द्वारा अनु.जा. का 16% आरक्षण को 13% करना गलत है। उसे सुधार कर याथवत 16% ही आरक्षण रखे जाने की मांग को अनुसूचित जाति अधिवक्ता संघ रायपुर द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधीश रायपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें प्रमुख रूप उपस्थित रहे ओ. पी. मारकंडे, भजन जांगड़े टी.पी. बंजारे, चिंता राम बंजारे, परमानंद साय तोड़े, जितेंद्र गिलहरे, टी.आर नारंग, राजेंद्र मल्होत्रा, डी. सी.गहिरवार आदि उपस्थित थे।